धुरकी|गढ़वा: एक सनकी पति ने अपनी पत्नि को धारदार चाकू से नृशंस तरिके से गोद-गोदकर हत्या कर दी वहीं बीच-बचाव करने गए सनकी पति ने अपने साले को भी गोद-गोदकर गंभीर रूप से घायल दिया है। आपको बताते हैं यह मामला धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी पंचायत अंतर्गत मीरचइया गांव स्थित बिचला टोला का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका फुल कुमारी उर्फ कवित्री देवी की शादी पलामू जिला के पड़वा थाना अंतर्गत बरवाडी गांव मे हुई थी।
वहीं मृतका कवित्री अपनी बिमार व विधवा मा को देखने गत जनवरी माह मे अपने मायके मीरचइया गांव मे आइ थी और मा की खराब तबीयत के कारण वह अपने मायके मीरचइया गांव मे ही ठहरी थी। इसके बाद पति मंगरू भुइयां अपनी पत्नि से मिलने के बहाने गुरूवार को सुबह तड़के तीन बजे मंगरू अपनी पत्नि के पास मायके पहुंचा। और गहरी नींद से सो रही पत्नि कवित्री 40 वर्ष को धारदार चाकु से गोद-गोदकर अधमरा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वही इस घटना के क्रम मे शोर मचाने चीखने की आवाज पर बगल के कमरे मे सो रहा मृतका का भाइ बब्लू ने जब शोर की आवाज सुनकर निंद से जागा तब मंगरू ने अपने साले बब्लू को भी धारदार चाकू से वार कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. वही घटना के बाद वह फरार हो गया।
इसके बाद दोनो भाइ-बहन की इलाज के लिए बुढ़ी मा और आसपास के लोगो की मदद से सदर अस्पताल गढ़वा मे भर्ती किया गया। वही इलाज के दौरान कवित्री देवी की मौत हो गयी, इधर मृतका के भाइ बब्लू को चिकित्सको ने गंभीर स्थिती को देखकर रांची रेफर कर दिया है। इधर घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने तत्काल मीरचइया गांव मे घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त घटनाक्रम की पुरी जानकारी ली. इधर मृतका की मा फुलबसिया कुंअर ने अपने दामाद व आरोपी मंगरू भुइयां के खिलाफ धुरकी थाने मे पहुंचकर वृद्ध मृतका की मा फूलबसिया ने अपने दामाद के खिलाफ लिखित आवेदन दे दिया है। वही आवेदन प्राप्त करने के बाद थाना प्रभारी ने हत्या का आरोपी मंगरू भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है इसके बाद पुलिस भी इस मामले की गहनता से घटनाक्रम की छानबीन करने मे जुट गयी है। आपको बता दें इधर मृतका के दो नाबालिग बेटी है. इधर इस घटना के बाद मीरचइया गांव मे सन्नाट पसर गया है। मृतका की मा फूलबसिया ने बताया की दामाद ने हमारी बेटी को धारदार चाकु से गोद-गोदकर नृशंस तरिके से मार डाला है और उसके बेटा को भी धारदार चाकु से गोद-गोदकर घायल कर दिया है।