गनियारीखुर्द गांव के ग्रामीणो ने शिक्षा जोड़ें नशा छोड़े अभियान की मासिक समीक्षा बैठक की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

|धुरकी|गढ़वा|धुरकी प्रखंड क्षेत्र के गनियारीकला पंचायत अंतर्गत गनियारीखुर्द गांव के खरवार समुदाय के बुद्धिजिवी और जागरूक नवजवान युवकों ने रविवार को शिक्षा जोड़े नशा छोड़ें अभियान की मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक मे खरवार जाति समुदाय के नवजवान युवक वृद्ध ग्रामीणो ने उपरोक्त अभियान की समीक करते हुए कहा की विगत माह से गांव के हम सभी ग्रामीणो ने दारू नशा असमाजिक कुरीतियों को अपने समाज से समाप्त करने और नशामुक्त व शिक्षित जागरूक समाज का निर्माण करने के लिए हम सभी गांव के सजग जागरूक लोगो ने यह निर्णय लिया है की उनके समाज का कोइ भी व्यक्ति अगर शराब दारू नशा सेवन करेगा तब उसपर समाज के लोग गांव मे बैठक कर कठोर निर्णय लेकर उसे समाजिक दंड दिया जाएगा।

मासिक समीक्षा बैठक करते ग्रामीण

वही समीक्षा के दौरान यह भी चर्चा किया गया की नशामुक्त समाज का निर्माण करने के लिए यह अभियान निरंतर भविष्य मे इसी तरह लागू रहेगा। वही खरवार समुदाय के लोगो ने कहा की वे सभी अपने समाज को शिक्षित समाज का निर्माण करने मे इसी तरह से एकजुट रहेंगे, और नशापान दारू पीने से लेकर सभी तरह के असमाजिक कुरीतियों को सबलोग एकमत से समाप्त करने के लिए बैठक मे निर्णय लिया है। वही बैठक मे सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया है की शिक्षा जोड़े नशा छोड़े अभियान को वे लोग अपने गनियारीखुर्द गांव तक सिमित रखना नही चाहते हैं बल्की अन्य दुसरे गांव को सभी वर्ग समुदाय के लोगो से वह सभी यह अह्वान करना चाहते हैं की असमाजिक कुरिती शराब पीना बनाना बिक्री पर रोक लगाने जैसी पाबंदियो को अपने दिनचर्या मे शामिल करें, उन्होने कहा की शराब के सेवन से हंसी खुशी भरी जीवन व्यक्ति का बर्बाद हो जाता है और वह आर्थिक तंगी से जूझने लगता है जिसका परिणाम अंत्तोगतवा वह घर परिवार उजड़ जाता है। इस दौरान बैठक मे लक्ष्म सिंह खरवार गिरिजा सिंह खरवार देवनारायण सिंह आदित्य कुमार सिंह दुखी सिंह कुंदन सिंह मंदीप सिंह राजेश्वर सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!