झारखंड राज्य के विकास मे बाधक तीन ब्रेकर कांग्रेस जेएमएम एवं राजद: राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Banshidhar Nagar: पहलीबार आया हूं और आपलोगो ने गर्मजोशी से स्वागत किया है भारत की परम्परा है स्वगात एक तरफा नही होना चाहिए मै भी आपका स्वगात करता हूं आपके साथ मेरा अटूट रिश्ता है जंहा रहूँगा आपका रहूंगा। परिवर्तन यात्रा कोई साधारण यात्रा नही है आज से 24 वर्ष पहले नया राज्य बना राज्य की जनता विकास,सुशाशन और नया अध्ययाय रचने को तैयार है किसी चीज की कमी है कमी है तो सिर्फ एक बढ़िया सरकार की भारत का कोई व्यक्ति भाजपा के तीनो मुख्यमंत्री पर दामन पर दाग नही लगा सकता है.

झारखण्ड का नया अध्याय लिखा जाएगा पहले का छत्तीसगढ़ और आज का छत्तीसगढ़ जाकर देख लीजिय जबकि झारखण्ड साथ मे बना था तीन बार सरकार बनी थी लेकिन एक बार कांग्रेस आयी लेकिन फिर हम आ गए. झारखण्ड के मुख्यमंत्री के बारे मे बताने की आवश्यकता नही है भ्रस्टाचार के आरोप मे जेल गए है लेकिन सीना तान कर कहते है की हम फिर आएंगे राजनीत लोकलाज और मर्यादा से चलती है झारखण्ड मे विन्दबना है की यंहा राजनीत की अर्थ को बदल दिया है हमलोगो की सरकार दस वर्षो से चल रही है अटल की सरकार आपने देखा होगा परमाणु वाला देश बना है मोदी जी के नेतृत्व मे दस वर्ष पहले सरकार बनी है।

आज भारत को देखिये पहले भारत की बात कोई देश नही सुनता था आज पूरा देश सुनना चाहता है अमेरिका भी मानता है की केवल भारत विकास कर सकता है अमेरिकी राजदूत नही ये बात कहीं थी. हर घर मे शौचालय आज है किस प्रधानमंत्री कल्पना है अगले पांच वर्ष मे पीएम आवास सभी को मिलेगा. आयुष्मान कार्ड अब दस लाख का इलाज करेगी 70 वर्ष के वृद्ध को हिंदुस्तान का शायद ही ऐसा कोई जिला हो जंहा मेडिकल कॉलेज नहीं खुला गाँव गाँव तक पक्की सड़क हमारी सरकार बनेगी।वन्दे भारत अब यंहा भी चलेगी.

कांग्रेस,जेएमएम,राजद को आपने देखा होगा ये बाटते है हम सभी को लेकर चलते है भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन जनजातिये वर्ष के रूप मे मनाया जाएगा.

झारखण्ड की राजनीती मे तीन स्पीड ब्रेकर बना है कांग्रेस,जेएमएम और राजद इन सभी ब्रेकर को आप सभी ध्वस्त कर दे यंहा रोहंगिया आ रहा है सरकार चुपचाप बैठी है आप हमारी सरकार बना दो हम देखते है रोहगिया कैसे यंहा आती है ये सभी परिवारवादी पार्टी है जो सिर्फ अपने परिवार के बारे मे सोचते है जेएमएम का मतलब जमकर मलाई मारो पार्टी है जिसको राहुल गाँधी सपोट कर रहे है ये दुनिया मे जाकर अपने देश की बुराई कर रहे है.

रूस और युक्रेन मे दो वर्षो से लड़ाई चल रही है जमकर बम गोले देगे जा रहे है हमारे बच्चे इनदोनो देशो मे पढ़ाई कर रहे थे यंहा अभिभावक चिंता कर रहे थे मोदी जी ने फोन किया और सभी बच्चे आज हमारे घर पर है.

हम बेदाग सरकार देंगे,दोनों मिलकर काम करेंगे तो खूब विकास होगा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र साहवाग खेलते थे तो रिकॉर्ड बनता था ठीक उसी प्रकार केंद्र और झारखण्ड मे सरकार ज़ब एक होंगी तो रिकॉर्ड बनेगा.

धन दौलत के मामले मे 11 वें स्थान पर था हमारा भारत,आज आठ वर्षो मे पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

अर्थशास्त्री और विद्वान अब ये कह रहे है की 2027 मे भारत टॉप थ्री मे आ जाएगा वन नेशन वन इलेक्शन एक साथ होना चाहिए सभी चुनाव एक हो जाए.

Leave a Comment

error: Content is protected !!