मेराल मेन बाजार मे चलती ट्रक मे लगी आग बाल-बाल बचे चालक और खलासी।
मेराल|गढ़वा, राष्ट्रीय राजमार्ग 75 मेराल थाना के समक्ष असलम ऑटो सेंटर के निकट मंगलवार को सुबह भोर मे एक खाली ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से ट्रक का केबीन व आगे का हिस्सा धू-धू कर जलने लगा। इस दौरान ट्रक मे सवार ट्रक ड्राइवर और खलासी ने आगजनी की घटना के दौरान ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। वही अचानक ट्रक मे आग को देख कर अफरा तफरी मच गई और अगल-बगल के लोगों ने सूझबूझ से मोटर लगाकर जल रहे ट्रक मे आग को पानी से बुझाया। वही सूचना मिलने पर मेराल थाना प्रभारी नीतीश कुमार सदल बाल के साथ आगजनी स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग का काम कर रहे कंस्ट्रक्शन के पानी टैंकर की सहायता से धधक-धधक कर आग से जल रहे ट्रक को काबु किया। इस आगजनी की घटना मे ट्रक ड्राईवर व खलासी का सामान, कपड़े व केबिन जल गया इधर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के बाद केबिन में लगे आग को पूरी तरह से बुझाया दिया। ट्रक ड्राईवर करण कुमार ने बताया की औरंगाबाद जिले के रजनीश सिंह का खाली ट्रक बीआर 26 जीए 5077 से खलासी अर्जुन कुमार के साथ गढ़वा ट्रांसपोर्ट के माध्यम विशुनपुरा में धान लोड करने जा रहे थे, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से पूरे केबिन में आग लग गई। वही चालक ने बताया की आगजनी की घटना पर काबु करने के लिए जब तक गाड़ी को खड़ा कर पाता तब तक आग इतनी तेजी से पकड़ा की सारे सिस्टम फेल होने गए और गाड़ी को सड़क पर ही बंद कर हमलोग दोनो नीचे कूद कर किसी तरह से अपनी जान बचाई और ट्रक को पुरी तरह से जलने पर काबु किया।
ट्रक मे लगी आग को बुझाने मे स्थानीय लोगो की मदद।
बता दें कि अचानक धू धू कर जल रहे ट्रक को बुझाने में स्थानीय लोगों ने काफी सहयोग किया। आग को बुझाने के लिए किसी ने अपने घर से पानी ला रहा था तो किसी ने मोटर लगा कर पानी चालू किया। अन्य लोगों ने भी बालू और मिट्टी से आग को बुझा रहे थे।
आगजनी की घटना के क्रम मे राष्ट्रीय राजमार्ग एक घंटे तक अवरुद्ध
बता दें कि मेराल मे फ्लाई ओवर का काम चल रहा है जिसके कारण यहां वन-वे कर गाड़ी चल रही है। सड़क पर ही ट्रक में आग लग जाने से करीब आधे घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा। बाद में पुलिस तथा ठिकेदार के गार्ड ने कड़ी मसकत कर आवागमन चालू कराया।