धुरकी|गढ़वा: धुरकी थाना क्षेत्र के गनियारीकला मे वज्रपात की चपेट मे आने से ग्रामीण इसलाम अंसारी का दुधारू दो भैंसों की मौत हो गई है। बुधवार को भुक्तभोगी कुर्बान अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया की गत मंगलवार की रात्रि मे बारिश के साथ हो रहे गरज-तड़क के दौरान अचानक तीव्र गति से वज्रपात हुआ और खुंटे से बंधे दो दुधारू भैंसो की मौत हो गई। भुक्तभोगी ने बताया की दोनो भैंस सुबह-शाम पांच किलो दुध देती थी, और दुध को बेचकर वह अपना घर परिवार का भरण-पोषण करता था। भुक्तभोगी इसलाम ने कहा की वह अंचल कार्यालय और पशुपालन विभाग मे वज्रपात से हुई मौत के एवज मे मुआवजे के लिए आवेदन देंगे। वही पंचायत समिती सदस्य कुर्बान अंसारी को सूचना मिलने के बाद वह भुक्तभोगी के घर पहुंचकर वज्रपात से मरे भैंसो को मुआवजा दिलाने के लिए आश्वासन दिया है।