टाटीदीरी मे तालाब मे डुब रहे बच्ची को बचाने गया ग्रामीण भी डुबा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Dhurki|Garhwa: धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी पंचायत अंतर्गत तेनुआही टोला मे सोमवार को तालाब मे डुबने से एक दो वर्ष की लड़की सहित 41 वर्षीय व्यक्ति की भी तालाब मे लड़की को डुबने से बचाने के क्रम मे मौत हो गई। यह घटना तेनुआही टोला स्थित एक तालाब मे जब दो वर्षीय खुशी कुमारी नहा रही थी तभी वह गहरे पानी मे डुबने लगी, वहीं खुशी को गहरे पानी मे डुबता देखकर 41 वर्षीय जोधु कोरवा जब बचाने के लिए तालाब मे कुदा तब उसी क्रम पानी से भरे तालाब के गहरे पानी मे वह भी डुब गया और उसकी भी मौत हो गई।

इधर इस दिल दहला देने वाली घटना की खबर पुरे गांव मे आग की तरह फैल गई, गांव के लोग इस घटना को सुनकर स्तब्ध रह गए। और तालाब के निकट देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई, वहीं मृतका दो वर्षीय खुशी कुमारी व मृतक बोधु कोरवा के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर छाती पीट-पीटकर रोने लगे और यह मंजर देखकर जमा हुई भीड़ मे मातम पसर गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के द्वारा दोनो शव को कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है।

1 thought on “टाटीदीरी मे तालाब मे डुब रहे बच्ची को बचाने गया ग्रामीण भी डुबा”

Leave a Comment

error: Content is protected !!