पलामू:भाजपा के उम्मीदवार विष्णुदयाल राम 24 अप्रैल को पलामू लोकसभा सीट से अपने समर्थको के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं राष्ट्रीय जनता दल व इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार ममता भुइयां भी 24 अप्रैल को ही अपना नामांकन सभी गठबंधन पार्टी मे जुड़े नेता कार्यकर्ता और समर्थको के साथ करेंगी। वही दोनों उम्मीदवार नामांकन से पहले डाल्टनगंज मे अपने पुर्वनिर्धारित समयानुसार एक-एक जनसभा करेंगे। दोनों ही पलामू संसदीय अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट से उम्मीदवारों के नामांकन में पार्टी के वरीय नेता भी मौजूद रहेंगे।
वही नामांकन की पूर्व निर्धारित तिथी के समयानुसार भारतीय जनता पार्टी शिवाजी मैदान में एक जनसभा आयोजित करेगी, जिसमें पूर्व सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिव कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शिवाजी मैदान में जनसभा के बाद विष्णुदयाल राम का नामांकन होगा इस दौरान जनरल वीके सिंह और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पलामू मे मौजूद रहेंगे।
वहीं 24 अप्रैल को ही इंडिया गठबंधन व राष्ट्रीय जनता दल हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में एक जनसभा का आयोजन करेगा, इस जनसभा में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव समेत कई शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया जायेगा जनसभा के बाद गठबंधन की महिला प्रत्याशी ममता भुइयां नामांकन करने जाएंगी।
आपको बता दें पलामू लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में चुनाव है, वही चुनाव को लेकर गुरुवार को अधिसूचना भी जारी हो गयी है। और नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है पलामू लोकसभा क्षेत्र में 22,23,222 मतदाता हैं पलामू लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। पलामू संसदीय क्षेत्र मे भाजपा के निवर्तमान सांसद विष्णुदयाल राम व राजद व इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइयां मे सीधी टक्कर है। वहीं विष्णुदयाल राम 2014 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा के सिंबल से चुनाव मैदान मे उतरे थे जिसमे सीधी टक्कर राजद से हुआ था और विष्णुदयाल राम चुनाव जीते इसके बाद 2019 के चुनाव मे भी उनके प्रतिदंद्वी रहे राजद के उम्मीदवार से उनका सीधा टक्कर हुआ था और दूसरी बार भी विष्णुदयाल राम सांसद चूने गए थे।