: धुरकी प्रखंड क्षेत्र में कुल 45609 मतदाता में कुल 28306 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया है जिसमें 16428 पुरुष मतदाता एवं 17864 महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।
:धुरकी प्रखंड के सभी 51 बुथो को मिलाकर कुल 61.99 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत हुआ है।
धुरकी|गढ़वा: पलामू संसदीय क्षेत्र मे चौथे चरण का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न हो गया। चुनाव को संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन के साथ प्रखंड स्तर पर नियुक्त किए गये सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार व बीडीओ जुल्फिकार अंसारी के द्वारा समय सीमा के अंदर चुनाव को विधी-विधान के साथ संपन्न कराया गया। धुरकी प्रखंड क्षेत्र में तेज धूप व उमस भरी गर्मी में मतदाता सुबह सात बजे से ही बूथों पर लंबी कतार मे लग गए थे, मतदाताओं ने अपनी बारी का इंतजार कर अपने मतों का प्रयोग किया।
इसबार धुरकी प्रखंड के सभी 51 बुथो को मिलाकर कुल 61.99 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत हुआ है। इधर मतदान के दौरान खाला बूथ संख्या 422,423, 424 ,पर 6 महिला मतदाता गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पड़ी थी उन्हें तत्काल मेडिकल की टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार कर ठीक किया गया। इस बार नए मतदाताओं में मतदान के लिए काफी उत्साह दिखा खासकर लड़कियां मतदान के लिए सुबह से ही कतार में लगकर अपनी मतदान की। सभी जगह पर इस बार मतदान 7:00 बजे से शुरू हो गयी थी सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन ठीक-ठाक से काम किया कहीं भी किसी भी बूथ पर ईवीएम मशीन की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। धुरकी प्रखंड क्षेत्र में कुल 45609 मतदाता में कुल 28306 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया है जिसमें 16428 पुरुष मतदाता एवं 17864 महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमे अगर संख्या की बात करें तो पुरुष से अधिक इस बार महिलाओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है।
वहीं बालक मध्य विद्यालय धुरकी के बुथ संख्या 8 पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने भी अपने मत का प्रयोग किया।
इधर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए स्कूली बच्चे भी सहयोग करने में लगे थे वहीं बूथ संख्या 422 पर बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने स्वयं एक दिव्यांग मतदाता को अपने ट्राई साइकिल से मतदान केंद्र तक पहुंचा।