अबुआ आवास की सूची मे हेराफेरी करने की वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन सौपकर शिकायत की।
अबुआ आवास की सूची से योग्य जरूरतमंदो का नाम हटाकर अयोग्य का नाम करने के आरोप मे वार्ड सदस्यो ने प्रखंड कार्यालय मे बीडीओ को आवेदन सौपकर कार्यावाई की मांग की।
धुरकी|गढ़वा: धुरकी प्रखंड अंतर्गत गनियारीकला पंचायत के वार्ड सदस्यों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय मे पहुंचकर अबुआ आवास योजना मे जरूरतमंदो का नाम हटाकर अयोग्य लोगो की सुची मे नाम जोड़ने के खिलाफ पंचायत के वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन सौपा है। लिखित आवेदन मे वार्ड सदस्यों ने बीडीओ से शिकायत करते हुए लिखा है की विगत तीन जनवरी को उनके पंचायत मे अबुआ आवास के लिए पर्यवेक्षक की उपस्थिती मे ग्राम सभा किया गया था। वार्ड सदस्यों ने बताया की ग्राम सभा कराने आए जेई प्रमेन्द्र विश्वकर्मा ने ग्रामीणो को बताया था की सरकार की महत्वपूर्ण अबुआ आवास योजना का लक्ष्य 30 से 40 योग्य बेघर अत्यंत ही गरीब लोगो के लिए है। इसके बाद वार्ड सदस्यों की उपस्थिती मे योग्य जरूरतमंदो को अबुआ आवास देने हेतु चालीस लोगो का नाम सुची मे दर्ज कराया गया था, वार्ड सदस्य ने बताया की जब आवास स्वीकृत करने की बारी आइ तब योग्य जरूरतमंदो का नाम सूची से हटाकर अयोग्य लोगो का नाम जोड़ दिया गया है। जो सरासर गलत है और जरूरतमंदो के हक अधिकार का हनन किया गया है। वार्ड सदस्यो ने आवेदन के माध्यम से बीडीओ से गुहार लगाया है की ग्राम सभा की सूची संलग्न है और जांचोप्रांत इसपर कार्यावाई की जाए। वार्ड सदस्यो ने यह भी कहा की योग्य जरूरतमंद व्यक्ति का नाम किस आधार पर सुची हटाया गया है, अगर इसपर कार्यावाई नही होगी तब सभी वार्ड सदस्य जरूरतमंद योग्य लोगो के साथ प्रखंड कार्यालय मे प्रदर्शन करेंगे। वहीं आवेदन देने वालो मे वार्ड सदस्य आशा देवी, देवंती देवी, मनोज सिंह, सुभद्रा कुमारी, फुलमती देवी सहित अन्य वार्ड सदस्य शामिल थे।