कस्तूरबा गांधी बालिका +2 आवासीय विद्यालय मे नामांकन हेतु वार्डन ने धुरकी व सगमा प्रखंड के विभिन्न गांव मे डोर-टू-डोर चलाया अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

सगमा,धुरकी|गढ़वा: कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका +2 उच्च विद्यालय धुरकी व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय सगमा मे वर्ग 6,7,8 व नौवीं कक्षा मे नामांकन कराने के लिए वार्डन कुमारी श्रद्धा व शिक्षिका सबीना कच्छप ने डोर-टू-डोर दोनो प्रखंड के सुदुरवर्तीय गांव और पंचायतो मे अभियान चलाकर ग्रामीण अभिभावको से मिलकर सभी वर्ग की लड़कियों का नामांकन कराने के लिए जागरूक किया। इस संबंध मे वार्डन ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया की कार्यालय झारखंड शिक्षा परियोजना झारखंड के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र की अत्यंत ही गरीब पढ़ाई लिखाई मे मन लगाकर पढ़ने वाली छात्राओं का नामांकन

आगामी 15 फरवरी तक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धुरकी मे पहुंचकर नामांकन के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र और दास्तावेज लेकर स्कुल के निर्धारित समयानुसार जमा करने के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से विभिन्न गांव मे पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावको को बताया जा रहा है। वार्डन ने बताया की इस अभियान मे सगमा प्रखंड के सोनडीहा, बैलिया, मकरी, बीरबल पुतुर व धुरकी प्रखंड के बिशुनिया, टाटीदीरी, मीरचइया, गनियारीकला व पनघटवा मे डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!