सगमा|गढ़वा: धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंतर्गत घघरी गांव स्थित धुरकी-बिलासपुर मुख्य पथ मे एक मोटरसाइकिल सवार 23 वर्षीय युवक की सोमवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल दुर्घटना के संबंध मे स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मोटरसाइकिल सवार युवक राकेश यादव पुतुर गांव का रहने वाला बताया जाता है और चंद्रीका यादव का बेटा बताया जाता है।
मृतक राकेश के घर मे आज सोमवार को उसके छोटे भाइ का विवाह होना था और आज ही बारात घर से निकलना था, लेकिन बारात से पहले अर्थी निकलने से मृतक के घर मे दुखो का सबसे बड़ा पहाड़ टुट पड़ा है।
मृतक के परिजनो ने बताया की वह कदवा गांव मे अपने मामा के घर मे विवाह समारोह मे गया था, और वह सुबह लौट रहा था इसी दौरान घघरी पहुंचने पर तीखे मोड़ पर अवैध बालु लदे ट्रैक्टर के चपेट मे मोटरसाइकिल आ गया और मोटरसाईकिल सवार को कुचलकर तीव्र गति से ट्रैक्टर निकल गया और राकेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं इधर मृतक के घर से आज छोटे भाइ का बारात निकलना था, लेकिन बारात से पहले घर से बड़े भाइ की अर्थी निकल पड़ी।
वहीं इस घटना से मृतक के परिजनो के अलावा गांव व आसपास के लोग भी काफी मर्माहत हैं। वही खबर लिखे जाने तक शव को ग्रामीण उठने नही देने की बात पर अड़े थे। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा की घटना की जानकारी मिली है, शव को कब्जे मे कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा जाएगा।