धुरकी -नगरउटारी निर्माणाधीन पथ मे कल्वर्ट निर्माण के लिए खोदकर छोड़े गए गड्ढे मे सगमा के युवक की मोटरसाइकिल दुर्घटना मे दर्दनाक मौत।
मृतक के परिजन और आमजनो ने उचित मुआवजे की मांग के समर्थन मे धुरकी-नगरउटारी पथ को किया जाम, ठेकेदार द्वारा उचित मुआवजे की मांग को स्वीकार करने के बाद प्रदर्शन किया समाप्त।
बंशीधरनगर,धुरकी|गढ़वा: नगरउंटारी धुरकी निर्माणाधीन पथ स्थित बरडीहा गांव के समीप मोटरसाइकिल से पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में युवक की गिरने से मौत हो गई। उक्त घटना गत रविवार की रात्रि मे सगमा निवासी 28 वर्षीय जयप्रकाश गुप्ता जब काम कर वापस अपने घर लौट रहा था, तभी निर्माणाधीन पथ मे कल्वर्ट निर्माण के लिए पथ को बीच मे काटकर गड्ढा किया गया था। वहीं मोटरसाइकिल सवार युवक को अंधेरे मे इस बात की भनक नही थी की उक्त स्थल पर ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण मे कल्वर्ट बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। आपको बता दें
धुरकी मोड़ से लेकर अंबाखोरेया तक बन रहे सड़क चौड़ीकरन सह सुदृढ़ीकरण निर्माण कराया जा रहा है, और बरडीहा गांव में यात्री सेठ के समीप नहर के लिए कल्वर्ट निर्माण हेतु गड्डा खोदकर छोड़ दिया गया है। वही धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा ग्राम निवासी जयप्रकाश गुप्ता पिता मुरारी साह रविवार की रात्रि में मोटरसाइकिल दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया थाा, और स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन की मदद से घायल जयप्रकाश को अनुमंडलीय अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वही परिजनों के द्वारा मुआवजा को लेकर सोमवार को 12 बजे दिन में धुरकी-नगर उंटारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया, और मृतक के आश्रितो के लिए मुआवजे की मांग के समर्थन मे ठेकेदार के विरूद्ध नारेेबाजी करने लगे। वही घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता ताहीर अंसारी, अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी पुलिस अवर निरीक्षक रत्न कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, धुरकी थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से बात कर जाम हटाने का आग्रह किया लेकिन परिजनों के द्वारा उचित मुआवजा को लेकर घटना स्थल पर जाम कर डटे रहे और ठेकेदार से मृतक आश्रितो के लिए मुआवजे की मांग करने लगे इसके बाद ठेकेदार ने मृतक के परिजनो को उचित मुआवजा देने की मांग को स्वीकार किया तब प्रदर्शन कर रहे लोगो ने जाम समाप्त किया। जानकारी के मुताबिक एनएच 75 बायपास रोड में काम कर जयप्रकाश अपने घर सगमा वापस जा रहा था इसी क्रम में कल्वर्ट निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढा मे मोटरसाइकिल सहित दर्दनाक घटना घट गई और जयप्रकाश की मौत हो गई।